हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में 43 मेडिकल ऑफिसर तैनात, आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 43 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की है। 
 | 
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 43 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की है। 

शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में 43 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की है। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। इन्हें 26 हजार 250 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। प्रोत्साहन राशि अलग से मिलेगी। 43 मेडिकल ऑफिसरों में डॉ. साशा खान पीएचसी भपयार, अंतरा कौशल सीएच मंडप, डॉ. सुनीता देवी पीएचसी कुनिहार, अपूर्व सीएचसी डैहर, लक्षित सीएचसी जाच्छ में तैनात किया गया है।

इसके अलावा अदिति शर्मा पीएचसी बेकिधार, सुचित्रा सीएचसी अशला, डॉ. अविशा सीएचसी पंडोल, कनिका ठाकुर पीएचसी जगत, प्रतिभा कुमारी सीएचसी नेरवा, ईशा शर्मा पीएचसी बागा, वरुण गौतम पीएचसी कोट, रमेश कुमार पीएचसी राजगढ़, प्रकृति मखैक पीएचसी जारवा, अधीश गौतम सीएचसी गगल, श्रेया भौमिक सीएचसी गगल, अनुज कौशल पीएचसी ज्यूण, गौरव पीएचसी गौलवन, पुष्पलता को सीएचसी पुह में तैनाती दी गई हैं। 

आरुषि महाजन पीएचसी साजला, अभयंद्र ठाकुर सीएचसी लोहारघाट, दीक्षित पीएचसी चांदनी, रिया डोगरा पीएचसी रनधारा, रेखा यादव पीएचसी पीपली, राहुल शर्मा ईएसआई औषधालय बरोटीवाला, अभिषेक शर्मा पीएचसी लदौरी, अर्पणा धरोच पीएचसी मजवार, अनन्या ठाकुर पीएचसी कैन्नल भागरा, कुल प्रकाश सिंह सीएचसी चिरगांव, श्रवेता पीएचसी चरखाड़ी, प्रज्ञाप्रिक पीएचसी सैरी में लगाया गया है। 


हितेश धीमान पीएचसी जयदेवी, अभिषेक सीएच मनाली, यशिका शर्मा पीएचसी बस्सी, साहिल शर्मा पीएचसी कलबोग, दीपिका बैंश पीएचसी सरोआ, पुलकित शर्मा सीएचसी अरसू, सान्या जैन पीएचसी पनोग, नरेंद्र चंचल पीएचसी छतरी, सूर्यकांत सीएचसी स्वारघाट, डॉ. शारव मितल पीएचसी घाटू, पारिका सीएच जंजैहली और गोपाल कृष्ण को पीएचसी प्रच्छाद में तैनाती दी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।