हमीरपुर जिला के 3177 मेधावी छात्रों को मई के पहले सप्ताह मिलेंगे लैपटॉप

जिला के  10वीं कक्षा के 1188 व 12वीं कक्षा के 1989 मेधावी छात्र लैपटॉप के बने हकदार
 | 
लैपटॉप

हमीरपुर ।   हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के मेधावी छात्रों का लैपटॉप का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मई के माह के पहले सप्ताह में इन छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप देने का प्लान तैयार कर लिया है। बताया यह जा रहा है कि इन छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप का जखीरा शिक्षा बोर्ड के निदेशालय के कार्यालय में पहुंच गया है।

गौरतलब है कि हजारों मेधावी छात्रों को बीते चार सालों से सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में दिए जाने वाले लैपटॉप नहीं दिए जा सके हैं। इसके पीछे कारण यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना काल या फिर जिस कंपनी के साथ लैपटॉप लेने का एमओयू साइन किया गया था, उक्त कंपनी द्वारा लैपटॉप की सप्लाई देने में आनाकानी की गई। यही कारण है कि मेधावी छात्रों को लैपटॉप नहीं दिए जा सके।

यह भी पढ़ेंः-   जेओए पेपर लीक मामला : पुलिस रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द करने पर फैसला लेगा कर्मचारी चयन आयोग


बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के मेधावी छात्रों लैपटॉप देकर सम्मानित करने की योजना को अमलीजामा पहनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री धूमल द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत 10वीं, 12वीं व कॉलेज के मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाते हैं। लेकिन पिछले चार सालों से किसी भी मेधावी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके चलते मेधावी छात्र छात्राएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे। लेकिन अब इन मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद जागी है। अकेले हमीरपुर जिला की बात की जाए तो ऐसे में 3177 मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगें।

इन मेधावी छात्रों में 10वीं कक्षा के 1188 व 12वीं कक्षा के 1989 विद्यार्थी लैपटॉप के हकदार बने हैं। जिसमें वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा के 649 और 2020 के 539 विद्यार्थी, जमा दो के वर्ष 2019 में कला सकाएं के 128, कॉमर्स के 63,  विज्ञान सकाएं के 228 और 2020 में कला सकाएं के 110, कॉमर्स के 62,  विज्ञान सकाएं के 210 विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगें। हालांकि वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार ने स्कूलों व कॉलेजों के मेधावियों को लैपटॉप देने की योजना में बदलाव करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंः-    हमीरपुर में बजा भूकंप का सायरन, बचाव के लिए पहुंची एनडीआरएफ

सरकार के इस फैसले के बाद मेधावियों की टैप या स्मार्ट फोन देने की योजना भी बनाई गई थी। लेकिन सरकार द्वारा बनाई गई योजना के बाद इतने लंबे समय तक मेधावियों को न ही टैप, न ही स्मार्ट फोन मिल पाए थे। सरकार द्वारा दी जाने वाले लैपटॉप की सुविधा का इंतजार कर रहे छात्रों अब शीघ्र ही साकार होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-   पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की बनवाई सड़क पर सरकारी बस का हुआ सफल ट्रायल

उधर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर बी.डी.शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला भर के सत्र 2019-2020 के 3177 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलगें। जिसमें वर्ष 2019 में 10वीं कक्षा के 649 और 2020 के 539 विद्यार्थी शामिल है। जमा दो के वर्ष 2019 में कला सकाएं के 128, कॉमर्स के 63,  विज्ञान सकाएं के 228 और 2020 में कला सकाएं के 110, कॉमर्स के 62,  विज्ञान सकाएं के 210 विद्यार्थियों को लैपटॉप से संमानित किया जाएगा।  

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।