Himachal में Police Constable के 1334 पदों के लिए आए 1.87 लाख आवेदन, 8 नवम्बर से शारीरिक दक्षता परीक्षा

Himachal Pardesh Police  द्वारा 1334 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी और अंतिम तारीख यानी 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक कुल 1, 87,311 आवेदन प्राप्त हुए हैं, अर्थात 1 पद पर भर्ती के लिए 140 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।
 | 
.

शिमला।   हिमाचल प्रदेश (Haimchal Pardesh) में बेरोजगारी की स्थित ऐसी आ गई है कि पुलिस  कांस्टेबल (Police Constable) में भर्ती  (Bharti) होने के लिए होड़ मची हुई है। पुलिस (Police) में कांस्टेबल के 1334 रिक्त पदों के लिए 1.87 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, जिसके चलते प्रतियोगिता काफी कड़ी हो गई है।  हिमाचल प्रदेश पुलिस (H.P. Police) द्वारा 1334 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी और अंतिम तारीख यानी 31 अक्टूबर की सुबह 8 बजे तक कुल 1, 87,311 आवेदन प्राप्त हुए हैं, अर्थात 1 पद पर भर्ती के लिए 140 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।

भर्ती में उतीर्ण कांस्टेबल (Constable) को 5910-20200 प्लस 1900 रुपये की ग्रेड-पे मिलेगी। आठ साल बाद नियमित होने के बाद पे-बैंड 10,300-34,800 प्लस 3,200 ग्रेड-पे मिलेगी। यानि पद तो नियमित आधार पर भर रहे हैं, पर जो भी नियुक्त होंगे, उन्हें नियमित वेतनमान आठ साल के सेवाकाल के बाद मिलेगा। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

शेड्यूल के अनुसार सेंट्रल रेंज मंडी के लाहौल-स्पीति जिले की परीक्षाएं 8 से 9 नवंबर के बीच पुलिस ग्राउंड बाशिंग कुल्लू (Kullu) में होंगी। कुल्लू जिले की परीक्षा 10 से 20 नवंबर के बीच बाशिंग पुलिस लाइन कुल्लू (Kullu), मंडी (Mandi) की परीक्षा 22 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच 3 आईआरबीएन पंडोह के ग्राउंड, बिलासपुर (Bilaspur) जिले की परीक्षा 17 से 27 दिसंबर के बीच लुहणू मैदान और हमीरपुर (Hamirpur) जिले की परीक्षा 3 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच पुलिस ग्राउंड हमीरपुर में होगी। 

.

उत्तर रेंज धर्मशाला( Dharmashala) के चंबा (Chamba) जिले की परीक्षा 9 से 19 नवंबर के बीच पुलिस मैदान चंबा (Chamba), कांगड़ा (Kangra) जिले की परीक्षा 24 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच पुलिस मैदान धर्मशाला और ऊना (Una)  जिले की 3 से 12 जनवरी के बीच पुलिस मैदान झलेड़ा में होगी।

दक्षिण रेंज शिमला (Shimla) के किन्नौर (Kinnaur) जिले की परीक्षा 9 से 11 नवंबर के बीच पुलिस मैदान रिकांगपिओ, शिमला के भराड़ी पुलिस मैदान में 17 से 28 नवंबर के बीच शिमला जिला, सोलन (Soaln)  जिले की 5 से 15 दिसंबर के बीच पुलिस मैदान सोलन और सिरमौर (Sirmour) जिले की परीक्षा 20 से 30 दिसंबर के बीच चंबा ग्राउंड निकट पुलिस लाइन नाहन (Nahan) में होगी। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।