जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ बयान दर्ज कराया, अभिनेत्री बोलीं- सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया…

RNN DESK। गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) के खिलाफ दाखिल की गई मानहानि की शिकायत के संबंध में वीरवार को एक मेट्रोपॉलिटन अदालत में अपने वकील के जरिये बयान दर्ज कराया। (Javed Akhtar) के बयान दर्ज होने के बाद कंगना ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा। कंगना ने कहा, ”अकेली महिला / अकेली योद्धा बॉलीवुड के सुसाइड गैंग, ड्रग माफिया, फासीवादी सरकार, टुकडे गैंग के खिलाफ लड़ रही है। हो सकता है मैंने एक कठिन जीवन चुना लेकिन यह सम्मान की बात है कि राष्ट्र को हमारी एकता और अखंडता के सभी खतरों के खिलाफ जगाने का काम किया।”
Single woman/lone warrior fighting against Bullywood suicide gang, drug mafia, fascist government, tukde gang all at once, I may have chosen a difficult life but it’s an honour to awaken my nation to all the threats we face against our unity and integrity. https://t.co/7MIuDLrrBb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अख्तर ने पिछले महीने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की थी, जिसमें कंगना पर टीवी साक्षात्कारों के दौरान अख्तर के खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक तथा बेबुनियाद टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने रनौत के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले की प्रक्रिया के तहत दिग्गज शायर-गीतकार ने शिकायत के सत्यापन के लिये अपने वकील के जरिये मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया। अदालत ने इस मामले को 19 दिसंबर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
शिकायत में कहा गया है कि रनौत ने अख्तर पर बेबुनियाद आरोप लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। इसमें कहा गया है कि रनौत ने इस साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड ‘गैंग’ का जिक्र करते हुए अख्तर का नाम लिया था। शिकायत में यह भी कहा गया है कि रनौत ने दावा किया था कि अख्तर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह अभिनेता ऋतिक रौशन के साथ कथित संबंध के बारे में न बोलें। शिकायत के अनुसार ये सभी बयान लाखों लोगों तक पहुंचे, जिससे अख्तर की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।