गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था की बैठक में उठा कूंरा पंचायत के भूस्खलन का मुद्दा

चंबा। गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था जिला चंबा की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक बालू में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के मुख्य सलाहकार एवं प्रवक्ता जय सिंह भारद्वाज ने की। बैठक में अध्यक्ष मदन लाल भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की। साथ ही आगामी रणनीति तैयार करते हुए प्रस्ताव पारित किए। बैठक
 | 
गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था की बैठक में उठा कूंरा पंचायत के भूस्खलन का मुद्दा

चंबा। गद्दी सिप्पी उत्थान संस्था जिला चंबा की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक बालू में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के मुख्य सलाहकार एवं प्रवक्ता जय सिंह भारद्वाज ने की। बैठक में अध्यक्ष मदन लाल भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की। साथ ही आगामी रणनीति तैयार करते हुए प्रस्ताव पारित किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था को मजबूत करने के लिए जिलाभर में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा और संस्था के लक्ष्यों व उद्देश्यों को समुदाय तक पहुंचाया जाएगा। खंड कार्यकारिणी गठन पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि जिला भर में खंड इकाईयों के माध्यम से संस्था मजबूती की जाएगी।

बैठक में चंबा जिले की कूंरा पंचायत के बेई गांव में वर्षों से हो रहे भूस्खलन के मुद्दे पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्था के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव पिछले एक वर्ष से हिमपात के बाद से भूस्खलन हो रहा है। लेकिन आज दिन तक प्रशासन व सरकार ने कोई उचित पहल नहीं की। सिप्पी समुदाय के गांव में रहने वाले लोगों के घरों पर अस्तित्व का खतरा मंडरा गया है। हालात ऐसे है कि लोगों को बारिश व बर्फबारी के दौरान अन्य गांव में जाकर शरण लेनी पड़ रही है। बैठक में निर्णय लिया कि इस मामले को लेकर वे उपायुक्त चंबा से जल्द मिलेंगे और भूस्खलन से निजात दिलवाने बारे प्रशासन से आग्रह किया जाएगा।
बैठक में महासचिव ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष रोशन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनू कुमार, उप प्रधान हरी चंद, सलाहकार चमन लाल, स्टेट डेलीगेट उत्तम चंद, संगठन सचिव चमन सिंह, सलाहकार सोभिया राम, कार्यकारिणी सदस्य देस राज, चंदू राम, संजीव कुमार, साहब चंद, रीना कुमारी व बबीता चौहान मौजूद रही।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।