हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा, मां- बेटे की मौत, बेटी समेत दो घायल, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी और एक अन्य घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के द्रंग में तरयांबली-कटिंडी मार्ग पर एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी समेत पड़ोस की अन्य युवती गंभीर घायल हुई हैं। जिन्हें जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। घटना देर रात करीब एक बजे हुई। कुलांदर गांव निवासी काकू का परिवार नगरोटा में शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था।
घर के पास जीप खड़ा कर चालक जैसे ही नीचे उतरा। जीप अचानक जीप पीछे हटी और करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में जीप चालक काकू की धर्मपत्नी और छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी और एक अन्य युवती गंभीर जख्मी हो गई। जिन्हें रात को ही जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Himachal : तीन युद्ध लड़ने वाले बीमार पूर्व सैनिक को पीठ पर उठाकर बेटे ने पहुंचाया सड़क तक
उधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मां बेटे के शव पोस्टमार्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। घटना के क्या कारण रहे हैं यह छानबीन की जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।