jawahar navodaya vidyalaya में प्रवेश का मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

जवाहर नवोदय विद्यालय (jawahar navodaya vidyalaya) पंडोह के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।
 | 
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन का मौका  Opportunity for admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya

मंडी। जवाहर नवोदय विद्यालय (jawahar navodaya vidyalaya) पंडोह के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह (jawahar navodaya vidyalaya) में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।

उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्यध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2021-22 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैरसरकारी विद्यालय में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैब साइट  https://navodaya.gov.in या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि.प्र.) की वैब साइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvsschool/MANDI/en/home एवं दूरभाष न. 01905-282046, 9816999573, 7681901435, 7018133747 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में 9वीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन 13 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं तथा चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी। 

शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।