हिमाचल में रिश्ते तार-तारः चचेरे भाई ने लूटी बहन की आबरू, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं से अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मामलों के आने से लग रहा है कि हिमाचल में युवतियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक ऐसे मामला सामने आया है, जिसने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया है। बिलासपुर में कलियुगी भाई ने अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता नाबालिग है और अभी 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। आरोपी भाई ने पीड़िता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सदर पुलिस थाना बिलासपुर में पीड़िता ने शिकायत भी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके सगे चाचा के लड़के ने उसके साथ जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं। विरोध करने पर आरोपी पीड़िता को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। पिछले कई दिनों से आरोपी पीड़िता को स्कूल छोडऩे तक का दबाव बनाया। पीड़िता बिलासपुर शहर के ही एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब छह माह पहले उसके माता-पिता घर में नहीं थे। इस दौरान उसे अकेला देखकर चाचा के लड़के ने धोखे से काम के बहाने बुलाया और संबंध बनाए। इसके बाद कई बार संबंध बनाने का दबाव बनाया। बाद में पिता, छोटे भाई व बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते वह अपनी बात अपने माता-पिता को नहीं बता पाई। पीड़िता ने अपने ममेरी बहन को घटना से अवगत करवाया और स्कूल छोड़ने का निर्णय ले लिया। बाद में आरोपी ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल कर दिया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।