गैस सिलेंडर और पैकेट बंद दूध के दाम को लेकर बढ़ी अपडेट

यूक्रेन-रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए है। इसके अलावा पैकेट बंद दूध के दामों को लेकर बढ़ी अपडेट सामने आई है।
 | 
यूक्रेन-रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए है। इसके अलावा पैकेट बंद दूध के दामों को लेकर बढ़ी अपडेट सामने आई है।

यूक्रेन-रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए है। इसके अलावा पैकेट बंद दूध के दामों को लेकर बढ़ी अपडेट सामने आई है। व्यावसायिक गैस सिलेंडर 105 रुपये महंगा हुआ है। फरवरी माह में यही सिलेंडर 91.50 रुपये सस्ता हुआ है। अब मार्च में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 2185 रुपये सिलिंडर लेने के लिए चुकाने होंगे। 


घरेलू सिलेंडरों के लगातार पांचवें माह भी दाम नहीं बढ़े हैं। नवंबर 2021 के दाम ही मार्च 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपये में एलपीजी सिलिंडर मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी। वहीं, प्रदेश में वेरका कंपनी का पैकेट बंद दूध आज से दो रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दामों में दो रुपये का इजाफा किया है।


उधर, पैकेट बंद दूध के दामों में भी बढ़ौतरी हो गई है। हिमाचल प्रदेश में वेरका का स्टैंडर्ड आधा लीटर दूध अब 27 के बजाय 29 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क 25 के बजाय 27 रुपये, डीटीएम  23 के बजाय 24 रुपये और फुल क्रीम दूध 30 के बजाय 32 रुपये में आधा लीटर मिलेगा। स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 55 के बजाय 57 रुपये, फुल क्रीम एक लीटर दूध 61 के बजाय 63 रुपये, स्टैंडर्ड डेढ़ लीटर 80 के बजाय 82 रुपये, स्टैंडर्ड छह लीटर 316 के बजाय 318 रुपये, फुल क्रीम छह लीटर 355 के बजाय 357 रुपये में मिलेगा। 
 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमूल ने भी देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का घोषणा की थी। बढ़ी हुई कीमतें अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होंगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध शामिल हैं। तकरीबन 7 माह और 27 दिन के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि प्रोडक्शन कॉस्ट की बढ़ती कीमतें की वजह से यह इजाफा किया जा रहा है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।