पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आधार सत्यापन की तिथि बढ़ी, यहां जानें लास्ट डेट

पीएम किसान योजना के तहत देश के किसान को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अगर किसान यह पैसा निरंतर पाते रहना चाहते हैं तो 31 मई से पहले अपने आधार कार्ड को पीएम किसान लिंक करवा लें।
 

ऊना। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के आधार सत्यापन करवाने की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ई-केवाईसी सत्यापन विकल्प के माध्यम से आधार सत्यापन करवाने के तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी अपना ई-केवाईसी सत्यापन स्वयं पोर्टल अथवा ऐप, क्षेत्रीय कर्मचारियों व लोकमित्र केंद्र के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ेंः-ऊना में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, 50 घायल

पीएम किसान योजना (pm kisan Samman Nidhi scheme) के तहत देश के किसान को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अगर किसान यह पैसा निरंतर पाते रहना चाहते हैं तो 31 मई से पहले सरकार के जारी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए, अपने आधार कार्ड को पीएम किसान (pm kisan) के साथ लिंक करवा लें।

यह भी पढ़ेंः-Video: अखाड़े में कुश्ती कर दिव्यांगता को रौंद रहे जम्मू-कश्मीर के राकेश कुमार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan scheme) के तहत देश के हर किसान को प्रति वर्ष 6000 रुपये की रकम दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए देश के किसान अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सरकार ने नया गाइडलाइन जारी करते हुए यह अनिवार्य कर दिया है कि 31 मई से पहले प्रत्येक किसान को अपना आधार कार्ड पीएम किसान (Pm kisan Aadhaar card link) के साथ सत्यापित करनी होगी ।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल की सियासत: कांग्रेस से पलायन तो 'आप' का स्वागत


 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pm kisan scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन किए जा सकते हैं जिसके लिए किसान को अपना बैंक खाता संख्या, एक फोटो के साथ कुछ निजी जानकारी देकर रजिस्टर्ड करवानी होती है, वैसे पीएम किसान योजना (pm kisan scheme) को एक दिसंबर 2018 से ही लागू कर दिया गया था ।