हिमाचल उपचुनावः मंडी संसदीय क्षेत्र में लगभग 58 प्रतिशत मतदान

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 80 फीसदी मतदान, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज में 70 फीसदी मतदाता ओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 

मंडी/धर्मशाला। मंडी लोकसभा के उपचुनाव के लिए मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय मंडी में प्राप्त सूचना के अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र में लगभग 57.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत 6 जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। 17 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता हैं।


निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मंडी जिला में सायं 6 बजे तक 55.83 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 55.04 प्रतिशत, रामपुर में 59.59  प्रतिशत, जिला किन्नौर में 54 प्रतिशत, लाहौल स्पीति जिला में 56.44 प्रतिशत तथा भरमौर में 50.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के सदर में 56.65 प्रतिशत, करसोग में 55.17 प्रतिशत, सुन्दरनगर में 59.13 प्रतिशत, नाचन में 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

अरिंदम चौधरी ने बताया कि सराज में 70.34 प्रतिशत, द्रंग में 59.59 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर में 52.99 प्रतिशत, बल्ह में 60.58 प्रतिशत और सरकाघाट में 46.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल्लू जिला के आनी में 51.42 बंजार में 54.71 कुल्लू में 55.34 और मनाली में 62.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पिति में 56.44, भरमौर में 50.61, किन्नौर में 54.61 और रामपुर में 59.59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभी तक लगभग 12 हजार के लगभग डाक मत पत्र निर्वाचन कार्यालय में पहुंच चुके हैं। इनमें 8373 डाक मत पत्र 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, कोरोना संक्रमितों और दिव्यांगों की श्रेणी के हैं। लगभग 2500 डाक मत पत्र सर्विस वोटरों के हैं। 250 डाक मत पत्र चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मियों के हैं। उन्होंने बताया कि सर्विस वोटरों के डाक मत पत्र मतगणना आरंभ होने की अवधि तक प्राप्त किए जाएंगे।

विधानसभा चुनावों में भी बंपर वोटिंग हुई है। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट के उपचुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ है। जुब्बल-कोटखाई में 78.75 फीसदी मतदाताओं ने घरों से बाहर निकल पर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया। वहीं, वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई अर्की विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया। इसके अलावा फतेहपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 66.20 मतदाताओं ने घरों से बाहर निकलकर मतदान किया।