हिमाचलः BJP ने तमाज दिग्गज किए दरकिनार, HPU के VC डॉ. सिकंदर को दिया राज्यसभा का टिकट

जिला हमीरपुर के नादौन के रहने वाले डॉ. सिकंदर कुमार (Dr. Sikander Kumar) भाजपा संगठन में सक्रिय हैं। वह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।
 

राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections) इस बार 31 मार्च को होगा। इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है। इन 13 सीटों में से 5 राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, 3 केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे। इसके अलावा हिमाचल (Himachal), त्रिपुरा (Tripura) और नगालैंड (Nagaland) से एक-एक सांसद का चुनाव होगा। भाजपा ने भाजपा ने चार राज्यों में अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। 

यह भी पढ़ेंः-भाजपा ने सबको चौंकाया, हिमाचल से HPU के कुलपति डॉ. सिकंदर जाएंगे राज्यसभा

भाजपा ने असम से पबित्रा मार्गरीटा, हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार, नागालैंड से एस फैंगनोन कोन्यक और त्रिपुरा से डॉ. माणिक साहा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा हाईकमान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए डॉ.  सिकंदर कुमार के नाम पर मुहर लगाई है। सिकंदर कुमार हिमाचल विश्वविद्यालय (HPU) के कुलपति हैं। उन्होंने अगस्त 2018 को कुलपति का कार्यभार संभाला था। 

यह भी पढ़ेंः-ITI हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू 21 मार्च को

मूल रूप से जिला हमीरपुर के नादौन के रहने वाले डॉ. सिकंदर कुमार (Dr. Sikander Kumar) भाजपा संगठन में सक्रिय हैं। वह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों के नामों के बाद हिमाचल के उन भाजपा दिग्गजों की उम्मीदों को झटका लगा है, जो राज्यसभा में जाने के लिए प्रदेश से लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व तक जबरदस्त लॉबिंग में जुटे हुए थे।

यह भी पढ़ेंः-बिलासपुर में पलटा ट्रैक्टर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम

राज्य विधानसभा के मौजूदा संख्या बल के आधार पर भाजपा उम्मीदवार का राज्यसभा में जाना तय है। निवर्तमान सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए 31 मार्च को मतदान होगा। 

यह भी पढ़ेंः-भरमौर-चम्बा मार्ग पर राख में बीच में सड़क पलटी कार

उल्लेखनीय है कि 2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से एके एंटनी, सोमाप्रसाद के और एमवी शेयम्स कुमार, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं।