नवरात्र सामग्री प्रवाहित कर लौटे रहे थे घर; जीप दुर्घटनाग्रस्त, नाबालिग की मौत
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना में रविवार को एक जीप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जीप में सवाल 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबिक 15 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा ऊना जिला में स्वां नदी के तटबंध के किनारे घालुवाल में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमान्द्री गांव से कुछ लोग जीप में सवार होकर रविवार दोपहर करीब 12 बजे नवरात्र पूजन की सामग्री को स्वां नदी में प्रवाहित करने गए थे, वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में बड़ा हादसाः चम्बा-जुम्महार मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
जानकारी के अनुसार धमांद्री गांव के लोग नवरात्र सामग्री स्वां में प्रवाहित करने के बाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान अचानक प्रवासी परिवारों के बच्चे भीख मांगने उनकी गाड़ी के आगे आ गए। बच्चों को गाड़ी की चपेट में आने से बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जीप करीब 20 फीट नीचे गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार 17 वर्षीय साक्षी निवासी धमान्द्री की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 15 अन्य लोगों को काफी चोटें पहुंची हैं।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में सीएम बदलने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा
हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला दर्ज करते हुए हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने कहा मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की नेताओं को दो टूक, टिकट कट जाए तो नाराज ना होना