सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई को दी 20 करोड़ी परियोजनाओं की सौगात
नाहन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 20 करोड़ रुपये लागत राशि की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इसमें 11.61 करोड़ रुपये के तीन लोकार्पण और 8.14 करोड़ रुपये के 11 शिलान्यास शामिल हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं, उतने विकास कार्य कांग्रेस सरकार 60 साल में भी नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में बड़ा हादसा, प्रवासी मजदूरों की 148 झुग्गियां जलकर राख
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, 11.15 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय कफोटा के भवन और ग्राम पंचायत कोटा पब में कियाना बस्ती के लिए 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कफोटा डिग्री कॉलेज (Kafota Degree College) का नाम स्वामी विवेकानंद तथा डिग्री कॉलेज शिलाई को वीर सावरकर के नाम पर नामित करने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ेंः-चम्बा-जोत मार्ग पर फिर गिरी कार; एक की मौत, एक जख्मी
जयराम ने कहा कि कांग्रेसी यह कहते हैं कि 4 साल में क्या किया, हम पूछते हैं कि 50 वर्षों में आपने क्या किया। तो कोई विधानसभा में जवाब नहीं दे पाया। जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आती थी, तो बदले की भावना से काम करती थी। मगर हमने बदले की भावना की प्रथा को समाप्त कर दिया हैय़ साथ ही प्रदेश में चल रही टोपियों की राजनीति को समाप्त किया। मैं किसी भी रंग की टोपी पहन लेता हूं। उन्होंने कहा कि शिलाई और सराज क्षेत्र में पहनावा व संस्कृति भी एक जैसी है। यहां की महिलाएं भी सराज की महिलाओं की तरह डाटू लगाती है।
यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम एक को सराज के गाड़ागुसैणी और दो अप्रैल को ऊना दौरे पर
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में HimCare योजना में 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
उन्होंने कहा शिलाई आकर उन्हें अपनेपन का एहसास होता है। सीएम जयराम ने कहा कि कोविड के 2 वर्ष के बीच उन्होंने प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में काम को नहीं रुकने दिया। विधानसभा में कुछ लोग बोलते थे कि अगली सरकार उनकी होगी। मगर पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद आजकल शांति है। मैने कहा कि अब रिवाज टूट गया है। उत्तराखंड में भी दोबारा भाजपा सरकार बन गई, हिमाचल में भी फिर भाजपा सरकार आने वाली है। जयराम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।