Mandi : सुंदरनगर में चरस के साथ भाई-बहन गिरफ्तार

पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइयू) ने सुंदरनगर में भाई-बहन को 578 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों को बीएसएल कालोनी पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया है। 

 

मण्डी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पुलिस की इतनी चौकसी होने के बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के मण्डी जिले से रिपोर्ट किया गया हैं। यहां स्थित पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइयू) ने सुंदरनगर में भाई-बहन को 578 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों को बीएसएल कालोनी पुलिस थाना के सुपुर्द कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें ः Himachal Election : हाट सीट मण्डी में अनिल के बूथ पर 67% और चंपा ठाकुर के बूथ पर 80% मतदान

 ये गिरफ्तारी उस वक्त हो सकी जब एसआइयू ने सुंदरनगर के कंट्रोल गेट के पास नाका लगाया था। इसी दौरान मनाली से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस को जांच के लिए रोका गया। सवारियों के सामान की जांच के दौरान जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उनके पास से 578 ग्राम चरस बरामद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक बरामद हुई चरस की किम्मत अंतरराष्टीय बाजार में लाखों-करोड़ों रूपए बताई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें ः क्लस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के स्थाई परिसर के लिए 200 बीघा जमीन की तलाश

गिरफ्तार हुए युवक व युवती की पहचान हरि कुमार व माया के रूप में हुई हैं जो कि कुल्लू जिले के कृष्णा वार्ड-सात शीश माटी के रहने वाले है। बता दें कि दोनों आरोपी मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें ः निखरेगा मण्डी का पड्डल मैदान, आधुनिक मशीनों से किया जाएगा समतल

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री ने की हैं। पुलिस के ध्दारा इस बात का पता लगाया जा रहा हैं कि ये आरोपी नशे की इतनी खेप कहा से लेकर आए थे और कहा लेकर जा रहे थे।