स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजनाः मंडी में 16.39 करोड़ से बन रहे 1093 मकान

जिला मंडी में स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना के तहत 1093 नए मकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 16 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की राशि व्यय की जा रही है।
 

मंडी। जिला मंडी में स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना (HP Swaran Jayanti Ashraya Yojana) के तहत 1093 नए मकानों का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 16 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार जिला में जिला कल्याण समिति (District Welfare Committee) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में विधायक कर्नल इन्दर सिंह ठाकुर, विनोद कुमार, हीरा लाल, जवाहर ठाकुर तथा इन्दर सिंह गांधी भी उपस्थित रहे तथा अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 76 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

महेन्द्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार (Himachal Gov't) गरीब वर्गाें के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। हिमाचल सरकार की योजनाओं (Himacha Gov't Polices) का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचे इस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती आश्रय योजना (HP Swaran Jayanti Ashraya Yojana) के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछडे़ वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु डेढ लाख रुपए की राशि प्रति व्यक्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सालाना आय सीमा को बढाकर 35 हजार से 50 हजार रुपये किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-बद्दी में 88 करोड़ की 11 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास, जानें क्या बोले सीएम जयराम

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के व्यक्ति जो बीपीएल श्रेणी में है तथा जिसकी आजीविका से परिवार पलता है अगर उसकी अकास्मिक मृत्यु हो जाती है उसे तुरंत 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों का निपटारा संबंधित पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव की सहायता से 15 दिन में करें ताकि जरूरतमंद परिवार को सहायता मिल सके। जिला में अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत गत चार वर्षों में एक करोड़ 62 लाख रुपये की राशि व्यय करके 346 दम्पतियों को लाभन्वित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-दर्दनाक हादसा : ऊना में ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत


उपायुक्त अरंदिम चौधरी ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी दिशा-निर्देश समिति की बैठक में दिए गए है उनका ग्राम स्तर तक पालन किया जाएगा ताकि सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ जिला के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। बैठक का संचालन जिला कल्याण अधिकारी आरसी वंसल ने किया तथा जिला में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ब्योरा रखा। बैठक में एसपी मंडी शालिनी अग्निीहोत्री, जिला के सभी एसडीएम, परियोजना अधिकारी डीआरडीए नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरी सिंह ठाकुर, सभी तहसील कल्याण अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।