भाजपा सरकारें महंगाई पर लगाम लगाने में हो रही नाकामयाब सावित : लखनपाल
हमीरपुर । बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने जारी प्रेस बयान में कहा कि केंद्र और प्रदेश कि भाजपा सरकारें महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामयाब हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में पैट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ रहीं है। जिससे महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ती महंगाई से आमजनमांस को गुजारा करना मुश्किल हो गया है। लेकिन भाजपा की सरकारें महंगाई को रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रहीं है।
उन्होंने कहा कि देश में विरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारें युवाओं को नौकरी नहीं दे पर रहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को नाकामयाव सरकार करार देते हुए कहा कि कि सत्ता मे आने से पहले प्रधानमंत्री ने दो लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं थी। लेकिन सरकार देश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई बल्कि महंगाई को चर्म पर पंहुचाकर लोगों की थाली से दो वक़्त की रोटी छीनने का काम जरूर कर रही है।