चलो चम्बाः मिनी स्विटजरलैंड में हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 शुरू

मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 (Himalayan Monal National Aerofest) का आगाज हो गया।
 

चम्बा। मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 (Himalayan Monal National Aerofest) का आगाज हो गया। चलो चम्बा अभियान की श्रृंखला में शुक्रवार को हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 का शुभारंभ डलहौजी एयरफोर्स स्टेशन (Dalhousie Air Force Station) के ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज (Group Commander Pradeep Bhardwaj) ने किया। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता ध्वज फहराने के साथ प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग, एक्रोबैटिक पैराग्लाइडिंग शो, आरसी पैरामोटर शो और आरसी ड्रोन शो भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतिस्पर्धाओं में 15 राज्यों से लगभग 100 के करीब प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं । प्रतिभागियों में  भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना के दल भी शामिल हैं। ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चम्बा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं से निसंदेह पर्यटन व्यवसाय को और अधिक विस्तार मिलने के साथ जिला की समृद्ध कला एवम संस्कृति के संवर्धन में भी यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

यह भी पढ़ेंः-DHARAMSHALA में एडीसी ने की National Green Tribunal के कार्यों की समीक्षा


प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्र स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के आयोजन से ना केवल अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों को यहां के नैसर्गिक सौंदर्य और  कला संस्कृति के दीदार का अवसर उपलब्ध होगा अपितु स्थानीय युवाओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैराग्लाइडिंग में अपनी पहचान बना चुके पायलटों से सीधे संवाद का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनुष्य में उड़ान की इच्छा अवश्य होती है। लोग उड़ने का आनंद भी लेना चाहते हैं। प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में यदि इस तरह की साहसिक गतिविधियां आयोजित होती हैं तो उस अवस्था में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होते हैं।

यह भी पढ़ेंः-चम्बा के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का मौका, 29 को कैंपस इंटरव्यू

उपायुक्त डीसी राणा ने मुख्य अतिथि प्रदीप भारद्वाज का स्वागत किया और उन्हें शॉल टोपी एवं चम्बा थाल भेंटकर सम्मानित भी किया। उपायुक्त ने प्रतियोगिता के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट-2021 का आयोजन चलो चम्बा अभियान के तहत चौथी प्रतिस्पर्धा है। इससे पहले दि हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता, माउंटेन बाइकिंग और रैली ऑफ चम्बा का सफल आयोजन किया जा चुका है। चलो चम्बा अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों में एक वर्ष तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की गई है।

यह भी पढ़ेंः-रेल लाइन से जोड़ी जाएगी डलहौजी, सरकार ने तैयार किया प्रस्ताव!
 
उपायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को दो लाख की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसमें दस सांत्वना पुरस्कार भी  होंगे। इस दौरान पारंपारिक  मुसाधा  गायन और भारतीय थल सेना द्वारा बैंड प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा दोपहर बाद प्रसिद्ध खजियार झील के समीप लोक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान जिला के उत्कृष्ट  उत्पादों को बिक्री एवं प्रदर्शनी के भी रखा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उप कमांडेंट एनडीआरएफ राजेश शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, वन मंडल अधिकारी  वन्य प्राणी राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा उपस्थित रहे ।