चम्बा में बड़ा हादसा; कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
चम्बा। जिला चम्बा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घालय हो गए है। हादसा चम्बा-जोत मार्ग पर बटालवां मंदिर के पास हुआ है। यह कांगड़ा की ओर से चम्बा आ रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में HimCare योजना में 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
बताया जा रहा है कार में सवार सभी लोग कांगड़ा से चम्बा आ रहे थे। ये सभी लोग चम्बा की पल्यूर पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस और लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया है व शवों को भी खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। कार काफी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल: दो घरों में भड़की आग से नौ कमरे और तीन गोशालाएं राख
हादसा सुबह करीब 6 बजे के करीब हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही चम्बा थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 30 वर्षीय लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील, जिला चम्बा, 30 वर्षीय मुहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और 52 वर्षीय फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर जिला चंबा की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-पांवटा साहिब: युवा कांग्रेस कार्यकारिणी का इस्तीफा, 'आप' में शामिल
इसके अलावा वाहन चालक रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चम्बा और मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर घायल हैं। मृतकों के शवों को निकालकर चम्बा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। घायलों को चम्बा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।