स्वास्थ्य विभाग: हिमाचल में कोरोना को लेकर सतर्क रहने की सलाह
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों को कोरोना पर निगरानी की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि युवा, वयस्कों, बुजुर्गों और रोगियों को टीकाकरण अभियान जारी है। लोगों को बूस्टर डोज के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
Mar 21, 2022, 20:34 IST
शिमला । दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने से सरकार ने भी हिमाचल में कोरोना के प्रति एहतियात बरतने की एडवाइजरी दी है। इसको लेकर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों को कोरोना पर निगरानी की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि युवा, वयस्कों, बुजुर्गों और रोगियों को टीकाकरण अभियान जारी है। लोगों को बूस्टर डोज के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश वासियों को मास्क का सही उपयोग करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को साबुन से बार - बार धोना और कोविड के नियमों का पालन करना आवश्यक है।