केंद्रीय कर्मचारियों के काम की खबर! 31 मार्च तक का समय, जल्दी उठाएं इस योजना का लाभ

मार्च महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। कोरोना महामारी के चलते चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस (Children Education Allowance) क्लेम नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों के पास आखिरी मौका है।
 

वेब टीम। वर्ष 2022 के तीसरे महीने यानी मार्च के शुरू होने के साथ-साथ केंद्र सरकार ने बहुत सारी नईं योजनाओं की शुरूआत की है। बहुत से लोग इन योजनाओं का फायदा ले रहे हैं, लेकिन कुछ फायदेमंद योजनाओं की आखिरी तारीख (Last Date) पता न होने की वजह से बहुत लोग उनसे वंचित रह जाते हैं। इस खबर में आपको एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी दी रही है, जो आपको फादया पहुंचाएगी।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः चुनावी साल में पुरानी पेंशन स्कीम भाजपा सरकार के लिए बनी सिरदर्द!


मार्च का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस (Children Education Allowance) क्लेम नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों के पास अब आखिरी मौका है। बता दें कि बिना ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स (Official Document) के कर्मचारी अपना CEA यानी Children education allowance 31 मार्च 2022 तक क्लेम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-रूस-युक्रेन युद्ध के बीच हिमाचल के इस परिवार की हो रही जमकर प्रशंसा, पढ़िए रिपोर्ट


केंद्रीय कर्मियों को 7वें वेतन कमीशन की सिफारिशों (7th pay commission) के मुताबिक हर महीने 2,250 रुपए का  Children education allowance  मिलता है। 2 बच्चों के लिए यह मासिक 4500 रुपये तक हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों को बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च अलाउंस के रूप में मिलता है। मगर, कोरोना महामारी में स्कूल बंद होने के चलते यह क्लेम नहीं हो सका है। अब फिर मौका इसे क्लेम करने का है।

यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर के सुभाष शर्मा ने कर दिखाया कमाल, गर्म इलाके में केसर की खेती कर हुए मालामाल


केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए Children Education Allowance मिलता है। यह अलाउंस हर महीने 2250 रुपए है। अगर कर्मचारी के 2 बच्‍चे हैं तो कर्मचारियों को 4500 रुपये महीना मिलता है। हालांकि, दूसरी संतान जुड़वां हैं तो पहली संतान के साथ जुड़वां बच्‍चों की पढ़ाई के लिए भी यह भत्‍ता दिया जाता है। एकेडेमिक कैलेंडर के हिसाब से एक बच्चे का 4500 रुपये का भुगतान होना है।