The Kashmir Files: राइटर जावेद बेग ने कश्‍मीरी पंडितों से माफी मांगी, बोले- गवाह हूं, गुनाह हुए हैं

फिल्‍म की तमाम आलोचना और विवाद के बीच कश्‍मीरी राइटर जावेद बेग ने हाथ जोड़कर पंडित समुदाय से न सिर्फ माफी मांगी है, बल्‍क‍ि इस बात को सत्यता को स्वीकारा है कि गुनाह हुए हैं।
 

विवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने हिंदुस्‍तान के उस जख्‍म को ताजा कर दिया है, जो तीन पहले कश्मीर घाटी से मिला था। फिल्म को देखकर तीन दशक बाद भी उस दर्द का एहसास होता है। फिल्‍म में 1990 के दौर में घाटी से कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन को बर्बर नरसंहार बताया गया है। पर्दे पर दर्द और चीख की ऐसी बानगी देख जहां पूरा देश सिहर गया है, वहीं कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी ने दर्शकों को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है। 


फिल्‍म की तमाम आलोचना और विवाद के बीच कश्‍मीरी राइटर जावेद बेग का ट्वीट भी सामने आया है। उन्‍होंने हाथ जोड़कर पंडित समुदाय से न सिर्फ माफी मांगी है, बल्‍क‍ि इस बात को सत्यता को स्वीकारा है कि वह दौर बहुत ही भयानक था और वह गवाह हैं कि गुनाह हुए हैं। जावेद बेग लेखक के साथ ही एक्‍ट‍िविस्‍ट भी हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनके पूर्वजों ने जो गलतियां की हैं, आज के युवाओ को उस गलती को स्‍वीकार करना चाहिए। 


जावेद बेग ने लिखा है कि सच हमेशा सच रहता है, फिर चाहे कोई उसे कहे या न कहे। जावेद बेग ने अपने ट्वीट में खासकर गिरजा टिक्‍कू का जिक्र किया है। एक के बाद एक ट्वीट में जावेद लिखते हैं, 'मैं भी एक कश्मीरी मुसलमान हूं। हमारी बहन गिरजा टिक्कू के जीते जी टुकड़े कर दिए गए। यह कश्मीर के उन मुस्लिम परिवारों ने किया जिनके हाथ में पाकिस्तान ने आजादी के नाम पर हथ‍ियार थमा दिए थे। मैं पंडित बिरादरी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। यह कोई प्रोपगेंडा नहीं, बल्‍क‍ि सच्‍चाई है।'

 

 

The Kashmir Files  से जुड़े समाचार