राहुल गांधी ने कर दिया खुलासा, इस बजह से सीएम पद से हटाए थे कैप्टन अमरिंदर
वेब टीम। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री (Cm) पद से क्यों हटाया गया था? इसका कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली बार खुलासा किया है। पंजाब विधानसभा चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कैप्टन पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं देना चाहते थे। 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
यह भी पढ़ेंः-31 मार्च से पहले खर्च करनी होगी 15वें वित्तयोग से मिली 50 फीसदी राशि
ज्ञात हो कि 2017 के चुनावों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर में अमरिंदर को मुख्मयंत्री पद से हटा दिया था। कैप्टन अमरिंदर के हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया था। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बनाई है और वे भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-पंजाब चुनाव से पहले जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, 21 दिन की मिली छुट्टी
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया। इसका कारण यह है कि वह गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए राजी नहीं हुए। वे कहते रहे कि बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट हैं। अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है। "
यह भी पढ़ेंः-Corona Update India: सामने आए कोरोना के 25,920 नए मामले, 492 लोगों ने तोड़ा दम
रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मजीठिया से माफी क्यों मांगी? राहुल गांधी ने कहा, "क्या मैंने या चन्नी ने मजीठिया से माफी मांगी, फिर केजरीवाल ने क्यों माफी मांगी। मेरे ऊपर 20-25 केस हैं, मैंने आज तक किसी से माफी नहीं मांगी।"
कैप्टन पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, "आप (अमरिंदर) पंजाब के चीफ मिनिस्टर हो, आपका पंजाब की जनता के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं है क्या। यही सवाल मैंने चन्नी जी से पूछा कि आप सीएम बने हैं और बिजली माफी का पंजाब के करीब लोगों का मामला है। इसको आप देखकर ठीक करिए। चन्नी जी ने ये नहीं कहा कि हमारा कॉन्ट्रैक्ट है किसी के साथ। चन्नी जी ने एकदम 1500 करोड़ रुपये 20 लाख परिवारों के माफ कर दिए।"