Notice To Pharma Industries : हिमाचल के 20 फार्मा उद्योगों को नोटिस, दवाओं के सैंपल हुए थे फेल
हिमाचल प्रदेश के ड्रग विभाग ने 20 फार्मा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा जारी ड्रग अलर्ट में हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाओं के सैंपल फेल आने के बाद राज्य ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मेडेन फार्मास्यूटिकल मानपुरा बद्दी की पांच, एथेन लाइफ सांइस की चार, एथेन लाइफ सांइस कालाअंब की चार, एलवेस हैल्थ केयर उपरला नंगल नालागढ़ और टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की दो-दो दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः-हमीरपुर के जोलसप्पड़ में हेल्पर ने JCB ड्राइवर के घोंपा चाकू, हालत गंभीर
प्रदेश में 17 फार्मा उद्योगों की एक से अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पिछले 9 माह के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। इसमें आधा दर्जन फार्मा उद्योगों के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं। हालांकि राज्य ड्रग विभाग ने जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित दवा त्पादन का लाइसेंस भी निलंबित किया है। कालाअंब की निक्सी लैबारेट्रीज के सबसे अधिक 18 सैंपल फेल हुए हैं। इसमें 14 सैंपल एक ही महीने दिसंबर में ही फेल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- गाड़ी को धक्का लगाने के बहाने बस स्टैंड से अंधेरे में ले गए और चाकू दिखाकर लूट लिए पैसे
क्या बोले राज्य दवा नियंत्रक
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यशील करीब 20 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिन उद्योगों की दवाओं के बार-बार सैंपल फेल हुए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। यही नहीं, कई ऐसे उद्योगों के उत्पादन लाइसेंस रद्द भी किए गए हैं, जिनकी दवाओं के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं।