सरकारी संपत्ति पर पार्टी के चिन्ह और झंडे लगाने पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर 

सोलन जिले की अर्की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।
 

सोलन। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू हो चुका है। उम्मीदवारों के साथ ही उनके कार्यकर्ता और समर्थक मैदान में उतर कर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच ऐसी खबर आई है जो भाजपा प्रत्याशी के लिए आफत बन सकती है। दरअसल, सोलन जिला में भाजपा के प्रत्याशी के लिखाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़ें:-Himachal Election : सोलन में केजरीवाल की रैली में चले लात-घूंसे, बोले-भाजपा कांग्रेस के गुंडे हैं ये

विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की अर्की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। उनके खिलाफ सरकारी संपत्ति पर पार्टी चिह्न और झंडे लगाने की शिकायत दी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने पहली बार घर से किया मतदान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम अर्की केशव राम ने इस संबंध में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि अर्की के शालाघाट, अर्की, मांझू रोड, शालाघाट हेलिपैड और चौगान सहित अन्य जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न यानी कमल के निशान वाले झंडे और बैनर लगाए गए हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें:-Himachal Election : भटियात में BJP और कांग्रेस को टक्कर दे रहे निर्मल पांडे, 10 साल से BJP का कब्जा

इस शिकायत पर अर्की पुलिस ने सरकारी संपति के दुरुपयोग को रोकने सम्बन्धी अधिनियम 1985 व IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है। इस बारे निर्वाचन अधिकारी अर्की केशव राम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा के खिलाफ शिकायत दी गई है।