हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, हो सकते हैं ये अहम निर्णय

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet Meeting) की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आज सोमवार को होगी।
 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet Meeting) की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आज सोमवार को होगी। सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक में नौकरियों का पिटारा खोलने के साथ कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर भी चर्चा होगी। पहले यह बैठक शनिवार को होनी प्रस्‍तावित थी। इसी साथ विधानसभा सभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार हर वर्ग को राहत देने का प्रयास कर रही है।

 

यह भी पढ़ेंः-Dagshai: हिमाचल की भूतिया जगह, आज भी घूम रही हैं मृतकों की रूहें


हिमाचल सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति (Excise Policy) को भी मंजूरी दी जानी है। शहरी आजीविका गारंटी योजना को कानूनी रूप देने के लिए विधेयक लाने पर भी चर्चा होगी। बैठक में स्कूलों के अपग्रेडेशन, लोक निर्माण विभाग उपमंडलों के अपग्रेडेशन, स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्तियों के भरने पर भी बात हो सकती है। बीते साल आबकारी नीति में 1,829 करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। अब आगामी वित्त वर्ष के लिए राजस्व का लक्ष्य बढ़ाकर 2300 करोड़ रुपये किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ेंः-रात नौ बजे रेड: हिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब की 5 लड़कियों सहित 15 लोग हिरासत में


कर्मचारियों के दो साल के राइडर के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। हिमाचल मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet Meeting) की बैठक में विसंगतियों को लेकर बनाई गई कमेटी भी सिफारिशों पर भी चर्चा हो सकती है और उन्हें लागू करने का फैसला लिया जा सकता है। आउटसोर्स कर्मचारियों को भी कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशें आने का इंतजार है, जिनको बजट में सरकार ने कुछ राहत प्रदान की है।