मंडीः आठ दिन में 80 हजार लोगों को दी कोरोना की दूरी डोज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jairam thakur) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) के दूसरी डोज देने का लक्ष्य 30 नवंबर तय किया हुआ है।
 

मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) हो रही है। 16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश ने 1 करोड़ वैक्सीन (1 Crore Vaccine Doze in Himachal)  की डोज देने का रिकार्ड बना लिया था। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jairam thakur) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) के दूसरी डोज देने का लक्ष्य 30 नवंबर तय किया हुआ है। इसी के तहत प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान का अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच जिला मंडी ने आठ दिनों के भीतर 80 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज देकर रिकॉर्ड बनाया है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने दी।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः चुनावों से पहले भाजपा ने छोड़ा नए जिलों के गठन का शिगूफा

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी (DC Mandi Arindam Chaudhary) ने बताया कि जिला में पिछले 8 दिनों में 80 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी गई है। 17 नवंबर तक 7 लाख 55 हजार 462 पहली डोज के लाभार्थियों  में से करीब 6 लाख को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। डीसी ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता बचाव के लिए पहले की ही तरह सावधान रहें। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें। मास्क का प्रयोग व आवश्यक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हाथों को बार बार साफ करते रहें।

यह भी पढ़ेंः-CM जयराम ठाकुर को सता रहा सत्ता जाने का डर! बोले-प्रदेश में दिग्गज भी लगातार दो बार नहीं जीते


डीसी अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला के सभी पात्र लाभार्थियों से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए 84 दिन हो गए हैं वे दूसरी डोज लेने के लिए आगे आएं। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से भी जिले में 30 नवंबर तक सभी पात्र लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाने के शत प्रतिशत लक्ष्य को पाने में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।