मंडी में डडोर में भड़की आग, चार दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi) के नेरचौक डडोर स्थित मार्केट में आग भड़क गई। चौधरी मार्केट में भड़की इस आग की चपेट में आने से चार दुकानें चल कर राख हो गई हैं। दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे सैर पर निकले लोगों ने दुकानों से धुंआ उठता देखा था, इसके बार घटना की जानकारी अन्य लोगों की दी गई।
यह भी पढ़ेंः-सरकार बदलने की परंपरा अच्छी, हिमाचल इसे कायम रखे, मंडी में गरजीं प्रिंयका
जानकारी के अनुसार मंडी की बल्ह घाटी के डडोर स्थित चौधरी मार्केट में यह आग लगी थी। सुबह पांच बजे जब लोग सैर के लिए निकले तो उन्होंने दुकानों से धुआं उठता देखने के बाद दुकान मालिकों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद दुकानदार मौके पर पहुंचे। मगर आग इतनी फैल चुकी थी कि स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग बंद होने के बजाय फैलती जा रही थी। आनन-फानन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
यह भी पढ़ेंः-स्लेटपोश मकान में लगी आग, युवक की जिंदा जलकर मौत
यह भी पढ़ेंः-आधी रात को भड़की आग, 15 कमरों का 60 साल पुराना स्कूल खाक
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर दुकानों में भड़की आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शराब का ठेका होने की वजह से आग एकदम से भड़क उठी। इस कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया। शराब का ठेका पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। इसके साथ ही कपड़े और मोबाइल की दुकान भी जलकर राख हुईं हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने कुछ सामान बाहर निकाल लिया था, लेकिन ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया।