श्रद्धा के हत्यारे को मिले फांसी की सजा : अजय कुमार
मंडी । श्रद्धा के हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए । हत्यारे ने ऐसा घिनौना अपराध किया है जो माफ करने योग्य नहीं है। छोटी काशी मंडी में हिंदू संगठन धर्म जागरण और विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले रोष रैली निकाली गई तथा उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर श्रद्धा का हत्यारा आफताब को फांसी की सजा देने की मांग की है। मंडी में धर्म जागरण प्रांत प्रमुख अजय एवं धर्म जागरण जिला संयोजक मंडी दीपक ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड में श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए पुरे देश में मांग जा रही है ।
यह भी पढ़े : - Mandi : प्रदेश में चुनाव आचार संहिता में अब तक पकड़ी गई 15 करोड़ रुपये की शराब
मंडी जिला में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं विभिन्न संगठनों द्वारा एक साथ मिलकर हिमालय संस्कृति उत्थान ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रायोजक धर्म जागरण समन्वय मंडी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया । उन्होंने कहा कि पुरे मंडी बाजार का चक्कर लगाकर लोगो को भी जागरूक किया और अपना विरोध जाहिर किया । उन्होंने कहा कि श्रद्धा के पैंतीस टुकड़े केवल श्रद्धा के नहीं थे ये टुकड़े हमारे मान सम्मान के थे। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय द्वारा पूरे भारतवर्ष में मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत हिंदू बेटियों को बहला-फुसलाकर पहले उनके साथ प्रेम किया जाता है तथा उसके बाद उनका साथ बलात्कार होता है और उसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। यही नहीं हिंदू बेटियों के साथ जो दरिंदगी की जाती है वह अत्यंत शर्मनाक है। यह सब एक षड्यंत्र के तहत हो रहा है।
यह भी पढ़े : - Mandi : पांगणा के पास गहरी खाई में गिरी कार, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दो की मौत, एक गंभीर घायल
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को एक ऐसा कानून बनाना चाहिए जो ऐसे घिनौने कृत्य करते हो उसके लिए 1 माह के भीतर फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए । जब तक सरकार और कानून का डंडा इन ऐसे जिहादी, समाज विरोधी तत्व और घृणित मानसिकता वाले पर नहीं चलता तब तक ऐसी घटनाएं कम नहीं होने वाली । उन्होंने कहा कि हिंदू समाज जाग चुका है तथा अपनी बहू बेटियों की इज्जत बचाने, उनकी सुरक्षा करने और अपने धर्म की रक्षा करने के लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने हैरानी जताई कि देश के कुछ सेकुलर वादी के मुंह में इस हत्याकांड को लेकर कोई भी शब्द नहीं निकला और उनके मुंह पर ताले जड़ दिए गए हैं। यह घटना किसी एक विशेष के साथ नहीं बल्कि उन सर्कुलर वादियों की बेटियों के साथ भी हो सकती है जो इस समुदाय के ऐसे कुकृत्य करने वाले लोगों का समर्थन करते हैं।
यह भी पढ़े : - Mandi : गरीब कामगारों को बांटा राशन, कंबल और हाइजीन किट
उन्होंने कहा कि हिमाचल से कई बेटियां अभी भी गायब है जिन्हें लव जिहाद करके यहां से उनका अपहरण किया गया है । कई थानों में गुमशुदगी दर्ज है मगर उन गुमशुदगीओ के तौर पर अभी तक कुछ प्रतिशत बेटियां ही मिल पाई है जबकि अधिकतर बेटियां अभी भी गायब है । उन्होंने कहा कि भविष्य में धर्म जागरण जन जागरण अभियान चलाएगा और हिंदू धर्म के तमाम लोगों को जागृत करके अपनी बहू बेटियों की सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अनुपम अनुपम टंडन सहित अनेक हिंदू संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी मगर उसने जहां ममता बेटी के ऊपर तेजाब टैंकर उसका भविष्य अंधकार में बना दिया तो वही हिमाचल में कई ऐसे कृत्य हुए हैं जो अत्यंत शर्मनाक है देवभूमि को कलंकित करने के लिए विशेष समुदाय के लोग वह कृपया कर रहे हैं जो माफ करने योग्य नहीं है उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि वह जिला में रह रहे तमाम अप्रवासी विशेष समुदाय के लोगों को उनकी पहचान कर उनकी संख्या का पता लगाएं ताकि किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही उन्हें दबोचा जा सके।