Mandi : सुंदरनगर के कपाही में मिला 35 वर्षीय युवक का शव, डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी शादी 

सुंदरनगर उपमण्डल की ग्राम पंचायत कपाही के गांव डोढ़वां में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। फारेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
 

मण्डी । हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं। यहां स्थित सुंदरनगर उपमण्डल की ग्राम पंचायत कपाही के गांव डोढ़वां में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। फारेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय मुंशी राम पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है जो कि देरडू, पंचायत कपाही सुंदरनगर का रहने वाला था।

 

यह भी पढे़ं ः सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, नेशनल हाईवे के निर्माण में जुटे 2 इंजीनियरों की मौत

पुलिस को इस घटना की सूचना मंगलवार सुबह मिली। प्रारंभिक जांच में युवक की किसी वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौत होना पाया जा रहा है। बता दें कि मुंशी राम मजदूरी करता था और अभी डेढ़ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। मुंशी राम के माता-पिता का भी देहांत हो चुका है और अब उसके परिवार में सिर्फ पत्नी ही बची है।

 

यह भी पढ़ें ः Himachal Election : हाट सीट मण्डी में अनिल के बूथ पर 67% और चंपा ठाकुर के बूथ पर 80% मतदान

सुंदरनगर के डीएसपी  दिनेश कुमार ने कहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।