जल विद्युत परियोजना के ओवरलोड वाहनों की वजह से टूटा चौली नाला पुल, होगी एफआईआर
भरमौर। चम्बा-खड़ामुख-होली मार्ग पर शुक्रवार देर शाम चोली पुल के टूटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने इलाके में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना के निर्माण में जुटी कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है। लोक निर्माण विभाग ने तर्क दिया है कि चोली पुल कंपनी प्रबंधन के ओवरलोड वाहनों के गुजरने से टूटा है। इसके लिए नियोक्ता कंपनी जेएसडब्ल्यू के साथ ही साथ ही निर्माण कार्य करने वाली एंजलिक कंपनी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-Breaking: luna Bridge Collapsed, भरमौर-पठानकोट एनएच पर लूणा पुल टूटा, 29 पंचायतें कटीं
लोक निर्माण विभाग ने कहा कि कंपनी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण अढ़ाई करोड़ का नुकसान हुआ है। इसी बीच शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने पुल टूटने के बाद ठप वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए नाले के बीचोंबीच से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि रविवार शाम तक होली मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए हरसूरत खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Himachal News: हिमाचल में 5 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले
उल्लेखनीय है कि गत शाम चोली पुल से दो ओवरलोड टिप्परों के गुजरने के दौरान टूट गया था। इस घटना में एक टिप्पर चालक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था। चोली पुल टूटने की सूचना के बाद रात को उपमंडलीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यो में जुट गया था। शनिवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ईं संजीव महाजन की अगवाई में टीम ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए नाले के बीचोंबीच से वैकल्पिक मार्ग का काम युद्धस्तर पर आरंभ करवा दिया है।
यह भी पढ़ेंः-Himachal News: इंतजार खत्म, जून से हिमाचल की 10 लाख महिलाओं को मिलेंगे मासिक 1500 रुपये
उधर, लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल के अधिशाषी अभियंता ईं संजीव महाजन का कहना है कि पुल पावर प्रोजेक्ट कंपनी के ओवरलोड वाहनों के गुजरने से टूटा है। उन्होंने बताया कि पुल के पास लोक निर्माण विभाग ने क्षमता से अधिक के वाहन न गुजारने को लेकर नोटिस बोर्ड लगा रखा है। इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन को भी कई मर्तबा पुल से ओवरलोड वाहन न गुजारने की हिदायत दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुल का नए सिरे से निर्माण का खर्च कंपनी से वसूला जाएा। इसके साथ ही नियोक्ता व निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है। इसके साथ ही वास्तुस्थिति की जानकारी सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-Himachal News: सरकारी अस्पताल में फ्री सेवा देना चाहते हैं भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज
लोक निर्माण विभाग को दे दिए है दिशा-निर्देश
भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि चोली पुल घटना की भविष्य में पुरावृति न हो इसके लिए एतिहायतन उचित कदम उठाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया को दे दिए गए है। निर्देशों में विभाग को हर एक पुल की भार क्षमता के अनुरूप उप पर सूचना बोर्ड लगाने और उसके अनुरूप ही वाहनों को गुजरने की अनुमति हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक नए पुल का निर्माण नहीं होता है तब तक वैकल्पिक मार्ग बनाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनाने की व्यवस्था करने को विभाग को कहा गया है।