भरमौर-चम्बा मार्ग पर राख में बीच में सड़क पलटी कार

कार भरमौर से चम्बा की तरफ आ रही कार दौरान राख-बग्गा के बीच में अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे के वक्त चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति कार में सवार था।
 

भरमौर/गैहरा। भरमौर-चम्बा मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चालक को हल्की चोटें आईं हैं, जबकि दूसरा को काफी चोटें लगी हैं। घायल को चम्बा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। 

जानकारी के अनुसार कार भरमौर से चम्बा की तरफ आ रही कार दौरान राख-बग्गा के बीच में अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे के वक्त चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति कार में सवार था। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है, जबकि दूसरा सवार इस हादसे में घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रैफर कर दिया गया है। हादसे में मलकौता निवासी मदन लाल  घायल हुआ है। उसका उपचार चम्बा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।