चम्बाः स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही बोलेरो का एक्सीडेंट; एक छात्र की मौत, 8 घायल

चम्बा जिले के साहो में स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे में कई बच्चों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
 

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में वीरवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। चम्बा जिला के साहो क्षेत्र में स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में एक छात्र की मौत की प्रारंभिक सूचना है। इसके साथ ही हादसे में 8 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। हादसा साहो संगेरा रोड पर हुआ है। सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ेंः-चम्बा में सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, पांच जख्मी

बताया जा रहा है कि स्‍वजनों की ओर से बच्‍चों को स्‍कूल से लाने-ले-जाने के लिए निजी बोलेरो कार हायर की गई है। वीरवार को भी जब निजी स्कूल में छुट्टी होने के बाद बोलेरो कार बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी तो इसी दौरान साहो-संगेरा मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा कैसे हुआ है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि चम्बा में वीरवार के दिन ही यह दूसरा बड़ा हादसा है। पहले हादसे में कार के खाई में गिरने से 5 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह के करीबी रहे गद्दी नेता ठाकुर सिंह भरमौरी से कांग्रेस हाईकमान ने किया किनारा

यह भी पढ़ेंः-मुकेश अग्निहोत्री बोले-बोरिया बिस्तर पैक करें जयराम, हिमाचल में आ रही है कांग्रेस सरकार

बताया जा रहा है कि साहो संगेरा मार्ग पर सराहन के पास स्कूल के बच्चों को ले जाती एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोलेरो में 10 बच्चे सवार थे। इस हादसे में एक बच्चे की दुखद मौत हो गई। वहीं 8 घायल बच्चों का मेडिकल कॉलेज चम्बा में इलाज चल रहा है। गाड़ी के ड्राइवर और एक बच्चे को नाजुक हालत के चलते टांडा रेफर किया है। उपायुक्त चंबा ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।