जयराम का केजरीवाल पर सियासी हमला, कहा- 'पहाड़' के लोग नहीं करेंगे बर्दाश्त

जयराम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल देवभूमि की परम्पराओं तथा संस्कृति से परिचित नहीं हैं। प्रदेश के लोग मेहनती तथा विनम्र हैं और वे बुराई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 

चुराह (चम्बा)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुराह क्षेत्र को विकास की दृष्टि से संवारना हमारी प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र ((CM Jairam Thakur visit to Churah) ) के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने चुराह विधानसभा क्षेत्र में 146 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से चुराह क्षेत्र के विकास को बल और जनता को काफी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुराह को दी करोड़ों की सौगात, मसरूंड में खुलेगा कॉलेज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भंजराड़ू में कहा कि 146 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास उनके लिए उपयुक्त जवाब है, जो लोग प्रदेश के अभूतपूर्व विकास पर प्रश्न उठा रहे थे। कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने प्रदेश में तीव्र तथा समग्र विकास सुनिश्चित किया। जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी  संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने शनिवार को जयराम पर जुबानी हमला बोला था।

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल का हिमाचल के सीएम को जबाव, सवाल परिस्थिति नहीं नीयत का है जयराम जी...

  


जयराम ने अरविन्द केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल देवभूमि की परम्पराओं तथा संस्कृति से परिचित नहीं हैं। प्रदेश के लोग मेहनती तथा विनम्र हैं और वे अपने नेताओं की बुराई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि दिल्ली के वातानुकुलित कमरों में रहने वाला एक व्यक्ति प्रदेश के लिए विकास के मॉडल पर बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग स्वयं समझदार हैं तथा वे अरविन्द केजरवाल के झूठे वायदों पर विश्वास नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल: केजरीवाल ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- जयराम ने मारी मेरे पेपर से नकल


चार्टर्ड विमान में सफर करने वाले से रहें सावधान

वहीं, चम्बा-कांगड़ा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि जिला चम्बा में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चार वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। भारत सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए चम्बा को चुना है। इससे जिला के विकास के लिए पर्याप्त निधि की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को 'आप' के नेताओं के झूठे प्रचार से सावधान रहने को भी कहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम एक ईमानदार तथा आम आदमी होने का दावा करते है, लेकिन गत दिन वह शाहपुर में रैली में शामिल होने के लिए एक चार्टर्ड विमान से आए थे।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल सीएम जयराम बोले-संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल नहीं तो...