मंत्री विक्रमादित्य के आग्रह पर हिमाचल को 152 करोड़ जारी करेगी केंद्र सरकार

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश को 152 करोड़ रुपये जारी करने का आश्वासन दिया है।
 
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश में हुए बारिश और भू-स्खलन से हुए नुकसान पर विस्तार से चर्चा की है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश को 152 करोड़ रुपये जारी करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें ः-हिमाचल के मौसम पर बड़ा अपडेट, अब चार दिन लगातार होगी बारिश और बर्फबारी

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया है कि बरसात के दौरान हुई आपदा के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए 152 करोड़ रुपये की धनराशि जल्दी ही जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बरसात में आपदा से हुए नुकसान का केंद्रीय मंत्री ने कुल्लू और मनाली क्षेत्र का दौरा जायजा लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने वाली सड़कों के नुकसान की स्थिति की जांच की थी।

यह भी पढ़ें ः-पास आ रही है अंतिम तारीख, जल्द करवाएं अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण

इसके बाद, 152 करोड़ रुपये की राशि को जल्दी ही मंत्रालय के माध्यम से जारी करने का आश्वासन दिया है। इस राशि का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी सड़कों की मरम्मत और उन्नयन के लिए किया जाएगा, जिसमें कुल्लू से मण्डी तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें ः-Drug Alert : हिमाचल में बनीं BP, खांसी, डायबिटीज, बुखार सहित 40 दवाओं के सैंपल फेल

इसके अलावा, लोक निर्माण मंत्री ने टिक्कर-जड़ोल-गाहन-ननखड़ी-खमाड़ी सड़क के स्तरोन्नयन के लिए 108.33 करोड़ रुपये की परियोजना की रिपोर्ट को केन्द्रीय मंत्री को स्वीकृति के लिए भेजी है। इस परियोजना के तहत सड़क कोटगढ़, कुमारसैन, ननखड़ी, और रामपुर तहसील की 12 पंचायतों की सेब बाहुल्य आबादी के लिए आवागमन और परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।