Himachal News: हिमाचल में 5 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले

IAS And HAS Officers Transferred In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं।  
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस व नौ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी इन आदेशों के तहत तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी कदम संदीप वसंत को मंडलीय आयुक्त शिमला लगाया गया है। साथ ही उन्हें निदेशक बागवानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Himachal News: बिलासपुर में पानी के लिए कराया बोर, रेलवे सुरंग के आर-पार हुई ड्रिलिंग पाइप

डॉ. राज कृष्ण प्रूथी को सीईओ कम सचिव हिमुडा लगाया गया है। निदेशक ऊना हरिकेश मीणा को प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। निदेशक विजिलेंस, विशेष सचिव(गृह व सतर्कता) राजेश्वर गोयल प्रबंध निदेशक औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Holi Bridge Accident : क्षमता से अधिक भार वाले दो मालवाहक वाहनों के गुजरने से टूटा चौली पुल, एक की मौत

विशेष सचिव (लोक निर्माण) हरबंस सिंह ब्रास्कॉन विशेष सचिव (राज्य कर एवं आबकारी) का प्रभार भी देखेंगे। एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश विशेष सचिव (कार्मिक) डॉ. अमरजीत सिंह की ओर से जारी किए गए हैं।

इन एचएएच अधिकारियों के हुए तबादले