शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए 9 दिसंबर से हवाई सेवा, इतना है किराया
शिमला। अगर आप हिमाचल प्रदेश में आने के बाद शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए हवाई सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो तैयार रहिए। 9 दिसंबर से शिलमा से धर्मशाला और कुल्लू के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं। एलायंस एयर ने हिमाचल प्रदेश में हवाई उड़ानों का किराया और शेड्यूल तय कर दिया है। शिमला से कुल्लू और धर्मशाला के लिए 9 दिसंबर से नई फ्लाइट शुरू होंगी। इस हवाई उड़ानों के शुरू होने से पर्यटकों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः-Himachal : 361 करोड़ के बिजली बिल पेंडिंग, 15 दिन बाद कट जाएंगे कनेक्शन
शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7:40 पर उड़ान होगी और 8:30 बजे फ्लाइट धर्मशाला पहुंचेगी। इसी तरह धर्मशाला से सुबह 8:50 बजे फ्लाइट होगी और 9:40 पर शिमला पहुंचेगी। वहीं, शिमला से कुल्लू के लिए एलायंस एयर की उड़ान सुबह 7:40 पर होगी और 8:30 बजे वहां पहुंचेगी। कुल्लू से शिमला सुबह 8:50 पर वापसी की फ्लाइट होगी और 9:40 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला-धर्मशाला के बीच सप्ताह में सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को तीन दिन फ्लाइट होगी।
यह भी पढ़ेंः-परिवार नियोजनः हिमाचल में नसबंदी करवाने के बाद भी गर्भवती हो गईं 15 महिलाएं
शिमला-कुल्लू के बीच मंगलवार, बुधवार, वीरवार और रविवार हफ्ते में चार दिन उड़ान होगी। शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए किराया प्रति यात्री 5,138 रहेगा और इसमें उपदान नहीं होगा। इन दोनों रूटों पर उड़ानें शुरू करने के लिए सरकार ने चुनाव आयोग से दो बार लिखित रूप से मामला उठाया था। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद से कंपनी ने 1 दिसंबर से हवाई उड़ान आरंभ करनी थी, परंतु अब यह उड़ानें 9 दिसंबर से आरंभ हो रही हैं।