हिमाचलः 22 मार्च को 8 रुपये हुआ था सस्ता, अब 256 रुपये बढ़े LPG सिलिंडर के दाम
हिमाचल प्रदेश में 22 मार्च को 8 रुपये सस्ता हुआ व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर अब 256 रुपये महंगा हो गया है। अप्रैल में अब व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 2433 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 22 मार्च को व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के लिए 2177 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। अब 256 रुपये की बढ़ौतरी के साथ उपभोक्ताओं को 2433 रुपये एक सिलेंडर के चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल के 1.80 लाख कर्मचारियों को आज मिलेगा नए वेतनमान का लाभ
2433 रुपये के व्यावसायिक गैस सिलिंडर में 82 रुपये डिलिवरी चार्ज शामिल हैं। उधर, घरेलू गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़े हैं। इस माह 1052 रुपये में ही घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। 22 मार्च को पांच माह बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। घरेलू उपभोक्ताओं को अक्तूबर महीने में होम डिलिवरी के साथ करीब 1002 रुपये में एक गैस सिलेंडर मिल रहा था।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः चुनावी साल में 'शहरी परिवारों के लिए मनरेगा' कानून लाएगी भाजपा सरकार