हिमाचल सीएम जयराम बोले-संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल नहीं तो...
शिमला। नड्डा और केजरीवाल के हिमाचल दौरे के बाद प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। भाजपा के बाद कांगड़ा में केजरीवाल की रैली से चुनावी माहौल पूरे उफान पर है। हिमाचल के 12 जिलों की 68 सीटों में से कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15 विधानसभा सीट हैं। ऐसा माना जाता है कि कांगड़ा से ही सत्ता की दशा व दिशा तय होती है। इसलिए भाजपा कांग्रेस और आप कांगड़ा में ही राजनीतिक गतिविधियों की हवा बना रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल: केजरीवाल ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- जयराम ने मारी मेरे पेपर से नकल
नड्डा की रैली के बाद केजरीवाल की रैली में एक दूसरे पर खूब हमले किए गए। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम लेकर उन्हें नकल करने का आरोप जड़ा। केजरीवाल ने कहा कि एक बार एग्जाम हो रहे थे। केजरीवाल भी एग्जाम दे रहा था और जयराम भी। केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली फ्री की तो जयराम ठाकुर ने नकल कर सवा सौ यूनिट बिजली फ्री की। इन्हें नकल करने की भी अकल नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल- 7 साल में 10 लाख को दिया है रोजगार, सिसोदिया- 1.78 लाख को ही नौकरी दे पाई सरकार
केजरीवाल के वार पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल पहली बार मंडी आए थे तो कुछ नहीं बोल पाए थे। अब बोलना शुरू किया है। हिमाचल के लोग संस्कारी हैं वह समझते हैं कि कौन क्या बोल रहा है। केजरीवाल संयमित भाषा का प्रयोग करें, उनको कोई सलाह नही दूंगा, लेकिन हिमाचल सरकार को लेकर केजरीवाल जो कह रहे हैं उसका आने वाले समय में जबाब दिया जाएगा।