HRTC बस की ब्रेक फेल; सड़क पर पलटी, ड्राइवर की होशियारी से बची 13 सवारी

HRTC Bus Accident Mandi karsog: मंडी जिले के करसोग में ब्रेक फेल होने के बाद HRTC की बस पलट गई।
 

मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal) के मंडी जिले (Mandi District) में एचआरटीसी (HRTC) की बस पलट गई। हादसा (Accident) मंडी जिला के करसोग (Karsog) में ब्रेक फेल (Break Fail) होने से हुआ है। गनीमत यह रही कि बस में सवार लोगों को चोटें नहीं आई। दो लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। बस में 13 लोग सवार थे। दो घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। बस सलाणा से करसोग जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी।


जानकारी के अनुसर, करसोग (Karsog) के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस (HRTC BUS) की ब्रेक फेल हो गई। बस में चालक और परिचालक समेत 13 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चालक ने ब्रेक फेल होने के बाद बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया। इससे बस की रफ्तार कम हो गई और बाद में पलट गई। कुल मिलाकर चालक (BUS Driver) की सूझबूझ से 13 लोगों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि बस चालक (BUS Driver) ने सीट पर खड़ा होकर जोर से ब्रेक लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी। 

यह भी पढ़ें ः-जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश का मौका, यहां जानें पूरी डिटेल
पलटने के बाद बस का शीशा टूटने से दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मीडिया से बातचीत में बस चालक मुरारी लाल ने बताया कि सालाणा से करसोग जाते वक्त शोरशन के समीप बस की अचानक ब्रेक लगना बंद हो गई। सीट पर खड़ा होकर ब्रेक लगाने का भी प्रयास किया, मगर बस की ब्रेक नहीं लगी। अब मेरे पास कोई और रास्ता नहीं सूझा तो सवारियों की जान को बचाने के लिए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया। बाद में बस सड़क पर ही पलट गई। इससे लोगों की जान बच गई। वहीं, इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) सहित थाना करसोग को दी गई है।