मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2022 के दौरान हि.प्र. सरकार द्वारा अधिसूचित इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 के उदेश्यों की पूर्ति के लिए पड्डल मैदान में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई।  
 

मंडी। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2022 के दौरान हि.प्र. सरकार द्वारा अधिसूचित इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 के उदेश्यों की पूर्ति के लिए पड्डल मैदान में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में TATA Motors ने 2 इलेक्ट्रिक कारें, MG Motors ने 1 इलेक्ट्रिक  कार, mahindra & Mahindra ने एक ई–रिक्शा (सवारी),  Leopan Motors के द्वारा 2 ई–रिक्शा (सवारी) व एक ई–रिक्शा (मालवाहक) को प्रदर्शित किया है।

 

घनश्याम चंद, सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण, हि. प्र. ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद की उपस्थिति में मंगलवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त परिवहन (तकनीकी) समीर दत्ता व अन्य जिलों के मोटर वाहन निरीक्षक भी उपास्थित रहे। प्रदर्शनी के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों के बारे में परिवहन विभाग के अधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक, कर्मचारी और संबंधित ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

इन इलेक्ट्रिक वाहनों में मौजूद बैटरी को घर पर ही बिजली के सॉकेट से जोड़ कर चार्ज कर सकते हैं। इन वाहनों से किसी भी तरह की प्रदूबित गैस बाहर नहीं निकलती अतः यह वाहन पर्यावरण अनुकूल हैं । इन इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी प्रकार के सुरक्षा से जुड़े मानकों पर खरा उतारा जाता है। इन वाहनों के रख- रखाव में काफी कम पैसे खर्च होते हैं तथा इनसे ध्वनि प्रदूषण भी न के बराबर होता है ।