हिमाचल के मंडी में तीन दिन में तीन हादसे, फिर कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते तीन दिनों में हुए तीन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। फिर एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बुधवार शाम 8.30 बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार सुबह बालीचौकी में हुए हादसे में पत्रकार हेमराज ठाकुर का निधन हो गया था। वहीं, मंगलवार को भी मंडी के थुनाग में एक महिला की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के अंतर्गत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिरी है। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को मौके से निकाला। हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा में बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
कार हादसे में मारे गए चार लोगों की पहचान 34 वर्षीय बुद्धी सिंह सुपुत्र रोशन लाल, 37 वर्षीय हेमराज पुत्र मोहनलाल और 37 वर्षीय कुशल सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। चौथे व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय यादव सुपुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर के रूप में हुई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।