कुल्लू के वशिष्ट गांव में तीन मंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के वशिष्ठ गांव में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान लड़की से बना हुआ था, इस कारण आगू पर काबू नहीं पाया जा सका है।
 

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान लड़की से बना हुआ था, इस कारण आगू पर काबू नहीं पाया जा सका है। घटना वीरवार दोपहर की बताई जा रही है। इस दौरान मकान पूरी तरह से राख हो गया। लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।


जानकारी के अनुसार मनाली के वशिष्ठ गांव के प्रीतम चंद के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग की लपटें देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग काबू में नहीं आई। अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बुझाने में जुट गई, लेकिन मकान में रखा सामान भी नहीं बचाया जा सका। 


हालांकि अग्निशमन कर्मियों ने साथ लगते मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में आग से करीब 70 लाख की संपति होने का अनुमान है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। नियमों के अनुसार प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद करेगा।