Himachal Assembly Election 2022 : कुल्‍लू के दूर दराज पोलिंग स्टेशनों के लिए आज रवाना होंगी पार्टियां 

विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएगी। इसमें सबसे पहले दूर दराज क्षेत्र के लिए पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
 

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लिए मतदान को मात्र 3 दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, अब विधानसभा चुनाव को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएगी। इसमें सबसे पहले दूर दराज क्षेत्र के लिए पहले पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उसके बाद ही जिला के अन्य मतदान केंद्रों के लिए पार्टियां भेजी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें ः कुल्लू में बड़ा हादसा: मवेशी को बचाने के चक्कर में गई बाइक सवार दो युवकों की जान

सात से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचने वाले तीन मतदान केंद्र के लिए टीमें आज रवाना होगी। 12 नवंबर को जिला के चार विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। इसके लिए जिला भर में कुल 568 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं. जिसके लिए वहां पर 2272 मतदान कर्मी अपनी सेवाएं देंगे। मनाली में 111, कुल्लू में 157, बंजार में 155, आनी में 145 बूथ किए स्थापित किए हैं।

 

यह भी पढ़ें ः PM Modi Kullu: आज कुल्लू दशहरे में भगवान रघुनाथ का रथ खींचेंगे पीएम मोदी

सभी पोलिंग स्टेशन के लिए सीआरपीएफ, पुलिस होमगार्ड के करीब 1500 जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसमें अति संवेदनशील मतदान केंद्र में चार सीआरपीएफ के जवान दो होमगार्ड और दो पुलिस जवानों की तैनाती की गई। मतदान कड़ी सुरक्षा में हो इसके लिए पुलिस ने सभी मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जवानों को तैनात किया गया है।

 

यह भी पढ़ें ः Rafting Championship: कुल्लू में अखिल भारतीय राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू

कुल्लू जिले में सात से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे वाले तीन पोलिंग बूथ है। इसमें कुल्लू में रशोल और बंजार में मझाण और शाक्टी पोलिंग बूथ शामिल है। जिला में पांच से सात किलोमीटर पैदल चलकर जाने वाले नौ पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर कम समय लगता है। इसमें कुल्लू का तिऊन, समालंग, शीलग्रां, काउआ, नकथान, ग्राहण, बंजार का बढेयिता, बागीकशाड़ी, मैल मतदान केंद्र शामिल है। इसके अलावा तीन से पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचे वाले 135 मतदान केंद्र है। 

 

यह भी पढ़ें ः Himachal : सीएम जयराम बोले, कुल्लू दशहरा में आ सकते हैं पीएम मोदी

कुल्लू के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  प्रशांत सरकैक ने कहा कि जिला के सबसे दूर दराज मतदान केंद्र के लिए आज पोलिंग पार्टियां 
रवाना की जाएगी। इसमें रशोल और बंजार में मझाण और शाक्टी मतदान केंद्र शामिल है।