Himachal News: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर स्थापित होंगे तीन नए ट्रैफिक-कम-टूरिस्ट पुलिस स्टेशन

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर तीन नए ट्रैफिक-कम-टूरिस्ट पुलिस स्टेशन स्थापित होंगे। इस फोरलेन पर सुचारु यातायात संचालन और दुर्घटना की आंशका कम करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।
 

शिमला। किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali FourLane National Highway) पर तीन नए ट्रैफिक-कम-टूरिस्ट पुलिस स्टेशन (Traffic cum Tourist Police Stations) स्थापित होंगे। इस फोरलेन पर सुचारु यातायात संचालन और दुर्घटना की आंशका कम करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा। ये पुलिस स्टेशन बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिला में खोले जाएंगे। यह जानकारी किरतपुर-मनाली फोरलेन में सड़क सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए शिमला में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दी।

सीएम सुक्खू ने कहा कि ये थाने कुशल यातायात प्रबंधन प्रणाली से संचालित होंगे और प्रत्येक थाने में एक कंट्रोल रूम होगा। इससे फोरलेन पर होने वाली दुर्घटना में पुलिस सहायता तुरंत उपलब्ध होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को इन थानों के कार्यक्षेत्र के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। लगभग 191 किलोमीटर लंबे फोरलेन का 182 किलोमीटर भाग राज्य के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी और कुल्लू से होकर गुजरेगा। इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण के माध्यम से वाहनों की गति सीमा का जायजा लेकर पांच दिन में रिपोर्ट दें।

यह भी पढ़ेंः-CBI Director: कर्नाटक के डीजीपी एवं कांगड़ा के प्रवीण सूद बने सीबीआई निदेशक

तीन जिलों में फोरलेन पर ट्रामा सेंटर होंगे चिह्नित

मुख्यमंत्री ने कहा कि किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali FourLane National Highway) पर ट्रामा सेंटर चिह्नित किए जाएंगे, जिनमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स बिलासपुर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज, मंडी और तीनों जिलों के क्षेत्रीय अस्पताल शामिल हैं। इससे आपात स्थिति में प्रभावितों को शीघ्र उपचार मिलेगा। इस राजमार्ग पर निश्चित स्थानों पर एंबुलेंस, रिकवरी वाहन की व्यवस्था भी होगी।

यह भी पढ़ेंः-New CBI Director: कौन हैं सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद? 6 प्वांट्स में जानें

गति सीमा से संबंधित डिसप्ले बढ़ाने के निर्देश

सीएम ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और प्रदेश पुलिस के समन्वय से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत सीसीटीवी कैमरा, वीडियो इंसीडेंट डिटेक्शन सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साइन, स्वचालित यातायात पटल सह वर्गक, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी सहित आपात सहायता कॉल बॉक्सस्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने गति सीमा से संबंधित डिसप्ले पटल की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंध करने के लिए होगा अध्ययन

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि फोरलेन के अंतर्गत टी एवं वाई जंक्शन पर सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध करने के लिए अध्ययन किया जाएगा। प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने अवगत करवाया कि यह फोरलेन 15 से 20 जून तक तैयार कर लिया जाएगा। क्रैश बैरियर, पैदल पथ तथा ओवर ब्रिज भी तैयार किए गए हैं।