नवरात्र में शक्तिपीठों की सीसीटीवी से होगी निगरानी

कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों ज्वालाजी, चामुंडा, ब्रजेश्वरी में 2 अप्रैल से आरंभ हो रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
 

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों ज्वालाजी, चामुंडा, ब्रजेश्वरी में 2 अप्रैल से आरंभ हो रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने संबंधित उपमंडलाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने नवरात्र मेलों की तैयारियों के प्रबंधों को लेकर उपमंडलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की। उन्होंने कहा कि श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-वन अधिकार अधिनियम के तहत किन्नौर में पांच लोगों को मिले भूमि पट्टे

डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि ज्वालाजी, चामुंडा तथा कांगड़ा में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान भारी संख्या में श्रद्वालुओं पूरे देशभर से मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। इस दौरान शक्तिपीठों में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने  निर्देश दिए गए हैं। नवरात्र के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ ही मंदिर में मेडिकल टीम भी तैनात करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः-अलगाववादी ताकतों के खिलाफ शिमला में तिरंगा यात्रा

उपायुक्त ने कहा कि मंदिर में प्रवेश तथा निकासी गेट भी अलग निर्धारित करने के लिए कहा गया है, ताकि मंदिर में श्रद्वालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाए। उन्होंने कहा कि मंदिर में दान के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था भी की गई है। इसके बारे में भी श्रद्वालुओं की जानकारी के लिए मंदिर में साइन बोर्ड भी सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्वालु इस सुविधा का भी लाभ उठा सकें। इस अवसर पर एएसपी पुनित रघु ने संबंधित उपपुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी उपयुक्त प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

(हिमाचल के अन्य समाचार यहां हैं)