देश के 100 करोड़ के टीकाकरण में हिमाचल की भागीदारी कितनी ?
देश में कोरोना टीकाकरण (पहला डोज) का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है। इसमें हिमाचल की भागीदारी कुल 87 लाख 71 हजार 369 टीकाकरण की है।
धर्मशाला। देश में कोरोना टीकाकरण (पहला डोज) का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है। इसमें हिमाचल की भागीदारी कुल 87 लाख 71 हजार 369 टीकाकरण की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 19 अक्तूबर तक हिमाचल प्रदेश में कुल 30 लाख 79 हजार 978 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। यानी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल देश में पहले स्थान पर रहने वाले हिमाचल प्रदेश में अभी तक करीब 31 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी गई हैं। जबकि 56 लाख 91 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी हैं।
हालांकि 100 फीसदी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देकर देश में नंबर वन बनने वाले हिमाचल में अभी भी स्थिति ठीक नहीं है। हिमाचल प्रदेश अभी 55 फिसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई है यानी 55 फीसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिली हैं। प्रदेश के जिलों की स्थिति देखी जाए तो चम्बा जिला वैक्सीनेशन में सबसे पीछे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बीते मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राज्य में कुल लक्षित पात्र आबादी में से 55.6 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
किन्नौर 102.8% लक्ष्य हासिल कर प्रदेश भर में आगे
प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। जिलों के हिसाब से देखें लाहौल-स्पीति जिला में अब तक 82 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूसरी डोज लग चुकी है। लाहौल-स्पिति के बाद सोलन जिला वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के मामलें में सबसे आगे है। चम्बा जिला में सिर्फ 42.5 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। जिला किन्नौर 102.8 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर प्रदेश भर में अग्रणी बना हुआ है।
वैक्सीनेशन में चम्बा जिला हिमाचल में सबसे फिसड्डी
वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में जिला बिलासपुर ने 64.7 प्रतिशत, जिला चम्बा ने 42.5 प्रतिशत, जिला हमीरपुर ने 56.7 प्रतिशत, जिला कांगड़ा ने 51.1 प्रतिशत, जिला कुल्लू ने 53.6 प्रतिशत, जिला मंडी ने 51.8 प्रतिशत, जिला शिमला ने 60.2 प्रतिशत, जिला सिरमौर ने 44 प्रतिशत और जिला ऊना ने 61.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का शुभारंभ 16 जनवरी को हुआ। पहले दिन प्रदेश में 27 केंद्रों में 2499 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 1536 लोगों ने ही टीका लगवाया, जो कि करीब 61.46 फीसदी रहा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला से टीकाकरण का शुभारंभ किया था।
18-44 साल आयुवर्ग में 10,67,874 को लगी दोनों डोज
हिमाच प्रदेश में 95,146 हेल्थ केयर वर्कर को पहली और 84,416 को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। इसके अलावा 2,41,990 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को पहली और 2,03,744 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 23,55,141 को पहली, जबकि 17,23,944 को दोनों डोज दी गई हैं। 18-44 साल आयुवर्ग में 30,00,114 को पहली, जबकि 10,67,874 लोगों को दोनों वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। कुल मिलाकर अभी तक हिमाचल में 56,91,391 लोगों को पहली डोज और 30,79,978 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।