Himachal : सरकार ने हटाए कांगड़ा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के उपाध्यक्ष और निदेशक

कमल नयन शर्मा  (Kamal Nayan Sharma) का कार्यकाल सितंबर 2021 में पूरा हो चुका है। अब उन्हें कुर्सी छोड़नी है और मनोहर लाल शर्मा  (Manohar Lal Sharma) को अध्यक्ष बनाया जाना है। कमलनयन शर्मा (Kamal Nayan Sharma)  पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
 

हमीरपुर ।  कांगड़ा प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (Kangra Primary Agriculture and Rural Development Bank) के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) और निदेशक कुलविंद्र सिंह राणा (Kulwinder Singh Rana) को सरकार ने उनके पद से हटा दिया है। इनके स्थान पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) के हलके से संबंध रखने वाली अनीता सिपहिया और एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री (Vijay Agnihotri) के चुनावी क्षेत्र नादौन से विनोद पठानिया (Vinod Pathania) को निदेशक मंडल में जगह दी गई है। चुनावी साल से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई से भाजपा (BJP) में विद्रोह की चिंगारी फूट सकती है।


दरअसल, इसी माह बैंक अध्यक्ष (Bank President) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी। बैंक निदेशक मंडल में कुल नौ सदस्य हैं। छह निर्वाचित हैं जबकि तीन सरकार की ओर से मनोनीत किए गए हैं। 3 अगस्त 2019 को बैंक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियां हुई थीं। निर्वाचन के दौरान सभी नौ सदस्यों में यह सहमति बनी थी कि चार साल के कार्यकाल के दौरान दो साल हमीरपुर (Hamirpur) के कमल नयन शर्मा (Kamal Nayan Sharma), शेष दो साल मनोहर लाल शर्मा (Manohar Lal Sharma) को बैंक अध्यक्ष (Bank President)  की कुर्सी सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-   NCTE ने बदला शिक्षकों की प्रमोशन का सिस्टम : विजय हीर


पूर्व में पारित प्रस्ताव के मुताबिक कमलनयन शर्मा (Kamal Nayan Sharma) का कार्यकाल सितंबर 2021 में पूरा हो चुका है। अब उन्हें कुर्सी छोड़नी है और मनोहर लाल शर्मा (Manohar Lal Sharma) को अध्यक्ष बनाया जाना है। आरोप है कि कमल नयन शर्मा (Kamal Nayan Sharma) पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हिमाचल प्रदेश सहकारी सभाएं विभाग के रजिस्ट्रार (आरसीएस) को एक पत्र लिखा गया था। माना जा रहा है कि इस पत्र की भनक लगने के बाद ही राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur)  और कुलविंद्र राणा (Kulwinder Singh Rana) को निष्कासित किया गया है।