बिझड़ी में एक करोड़ रूपये की लागत से होगा वैटनरी Hospital का निर्माण 

क्षेत्र की जनता ने बिझड़ी में वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के भवन की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), कृषि पशुपालन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश बबली का धन्याबाद किया है।
 

 बड़सर।  बड़सर विधानसभा के केंद्र बिंदु बिझड़ी में एक करोड़ रूपये की लागत से वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) का निर्माण किया जाएगा। वैटनरी अस्पताल बिझड़ी (Veterinary Hospital Bijhari) के नये भवन निर्माण के लिए सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। अब शीघ्र ही बिझड़ी में वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital)  के भवन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। क्षेत्र की जनता ने बिझड़ी में वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के भवन की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), कृषि पशुपालन पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश बबली का धन्याबाद किया है।


बताते चलें कि बिझड़ी में बने वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के पुराने भवन की स्थिति दयनीय होने के चलते यहाँ लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही थी। जिस कारण क्षेत्र की जनता लगातार सरकार व विभाग से पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की लम्बे अरसे से मांग कर रही थी।

यह भी पढ़ेंः-   Hamirpur : चलैली की जायका सिंचाई परियोजना में चोरी की बारदात

सरकार व विभाग ने लोगों की इस मांग को देखते हुए बिझड़ी में वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के लिए नये भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है। अब क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही नये भवन में वैटनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) की सुविधा मिलेंगी। लिहाजा स्थानीय लोगों करतार सिंह, प्रशोतम चंद, दलजीत सिंह, राज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।