Hamirpur के मोहित वर्मा बने नौ-सेना में सब-लैफटिनैंट
हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बल्ह के मोहित वर्मा (Mohit Verma) इंडियन नेवी में कमीशन (Commission Scheme in Indian Navy) पास कर सब- लेफ्टिनेंट बन गए हैं। नेवल अकादमी इजिमला ,केरल में पासिंग परेड के दौरान इनके माता-पिता भी उपस्थित रहे । इन्होंने अपने स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल (Army School) से व ग्रेजुएशन हैदराबाद से की ।
मोहित वर्मा (Mohit Verma) के पिता राजेश कुमार वर्मा (Rajesh Kumar Verma) भी भारतीय सेना में सूबेदार -मेजर के पद पर सेना में सेवाएं दे रहे हैं । मोहित वर्मा (Mohit Verma) की माता सीमा वर्मा (Seema Verma) एक शिक्षित ग्रहणी हैं ।मोहित वर्मा के दादा व उनके पिता भी भारतीय सेना (Indian Army) में अपनी सेवाएं दे चुके हैं , इस तरह से मोहित वर्मा परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं जो कि भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी बन गए हैं ।
यह भी पढ़ेंः- ब्रेकिंग : समीरपुर के PNB ब्रांच में हेड कैशियर ने विभिन्न खातों से निकले 9 लाख 73 हजार रूपए, FIR दर्ज
इनके दादा पूर्व सैनिक प्रकाश चंद व दादी विमला देवी ने बताया कि उन्हें इस बात का असीम गर्व है कि उनका बेटा सेना में सूबेदार -मेजर है और पौत्र मोहित वर्मा भी सब -लेफ्टिनेंट बन गया है । बल्ह पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद व उपप्रधान देशराज ने कहा कि मोहित वर्मा का नौसेना में सब-लैफटिनैंट बनना उनके व इलाका वासियों के लिए गौरव की बात है तथा इस समाचार से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।